आंसू Ansoo Lyrics in Hindi – Amit Mishra

मेरी आंखों से जो बहते हैं आंसू
वो पानी नहीं है है दिल का लहू
मेरी आंखों से जो बहते हैं आंसू
वो पानी नहीं है दिल का लहू

तूने तोड़े हैं सपने क्यों छोड़ा है साथ मेरा
तूने तोड़े हैं सपने क्यों छोड़ा है साथ मेरा
अब कैसे यकीन तुझ पे करूं हो

मिला जो मुझे तू यू था लगा
जैसे खोए मुसाफिर को मंजिल मिल गई
बेरंग थी मेरी जिंदगी तुझे पाके तो खुशियों की बारिश मिल गई
फिर क्यों ऐसा हुआ वक्त क्यों ऐसा आया
छोड़कर चल दिए तुम अपनों को

तूने तोड़े हैं सपने क्यों छोड़ा है साथ मेरा
तूने तोड़े हैं सपने क्यों छोड़ा है साथ मेरा
अब कैसे यकीन तुझपे करूं

सजा के तेरी राह फूलों से हम
खुद कांटों की राहों पे चलते रहे
जला के खुशियां खुद की सनम
तेरे दामन को खुशियों से भरते रहे

तोड़ के दिल को मेरे भूल गए कसमे वादे
छोड़ कर चल दिए तुम अपनों को

तूने तोड़े हैं सपने क्यों छोड़ा है साथ मेरा
तूने तोड़े सपने क्यों छोड़ा है साथ मेरा
अब कैसे यकीन तुझ पे करूं

तेरे इश्क में यूं बिखरा सनम
अब कभी ना मैं जुड़ पाऊंगा तुझसे ओ बेवफा
जख्म दिल में जो देखे तो
खुदा ने कहा जख्मों को ना मैं भर पाऊंगा

जला के सपने मेरे
रुला के ऐसे मुझको
छोड़कर चल दिए तुम अपनों को

Leave a Comment