हरेया तेरे आगे हरेया अरमान मेरे
तुझपे वारेया सोहनेया मेरे
सोचा ना था जो
यू हुआ जैसा होना ही था
तन्हा से इस दिल को
तेरी अखियों में यू खोना ही था
ख़ुश-नसीब हैं हम पहली बार लगा
जबसे तुम हमसफर हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
रूखी थी ज़मीन बरसात आगयी
तेरे लबों पे मेरी बात आएगी
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
चन्न तारेया सरेया तेरे आगे हरेया
हरेया तेरे आगे हरेया अरमान मेरे
तुझपे वारेया सोहनेया मेरे
मोहब्बत को पेड़ से होने दो
कभी खुद को मेरी बाहों में खो दो
जाने कब सुबह हो जाए
मोहब्बत को पेड़ से होने दो
कभी खुद को मेरी बाहों में खो दो
हम ना जुदा हो जाये
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
रूखी थी ज़मीन बरसात आगयी
तेरे लबों पे मेरी बात आएगी
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
चन्न तारेया सरेया तेरे आगे हरेया
हरेया तेरे आगे हरेया अरमान मेरे
तुझपे वारेया सोहनेया मेरे