पहले भी हुई बारिशें
क्यों इस दफ़ा रो पड़ा दिल मेरा
क्यों इस दफ़ा रो पड़ा दिल मेरा
कल आसमानों में जो रोशन था
वो चाँद मेरा क्यों छुप गया है
भीगे थे जिनमें हम तुम दोनों
वो आज मौसम फिर आ गया
आँखों से क्यों गिरने लगी
ये बारिशें हाँ ये बारिशें
देखा तुझे तो रोने लगी
ये बारिशें हाँ ये बारिशें
तू ये कभी ना भूलना
कि आज भी है कोई तेरा
तू दूर है फिर भी जुदा
बिछड़ा नहीं हूँ पूरी तरह
याद कर भुला हुआ
प्यार का वो रास्ता
शामें बिताने जाता नहीं है
अब उस गली में आशिक़ तेरा
सीने में था जो वो ले गया तू
लाऊँ कहाँ से दिल दूसरा
रोती रही निगाहें मगर
आँसू नहीं गिराया तेरा
रख आईना ज़रा ये बता
दिल हो कभी दुखाया तेरा