बन पिया Ban Piya Lyrics in Hindi – Suswagatam Khushamadeed

थामे जो तेरे वादे थी जो बिखरी राहें अब उनसे जानले
बाहों में जब इसे सोया खुद को इतना खोया कि रूही जानले
के कभी आंख तेरी हमपे आ गिरी के कभी बात तेरी मुझसे आ जुड़ी
हक से बन तू मेरी राधा मैं काना तेरा बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया

बन पिया राम को जैसे है माने सिया बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया बन पिया बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया राम को जैसे है माने सिया बन पिया
मेरी जब आंखों में बसे जिया बन पिया बन पिया

नन्ही सी छोरी हु दिल से भी भोली हु ताके तू मुझको तू काहे
नैनो से ताके और दिल में तू जाँखे और छेड़े तू मुझको तू काहे
नटखट कन्हैया मैं बिगड़ी बलैया मैं माखन चुरालू में सारे
गोकुल की गलियों में तेरी ही गलियों में खोजू बस तुझको ही प्यारे
गोकुल हलवाई की बनी मिठाई बस तुमको खिला दूं मैं आके
रुपीयो से भरी हो टोली जो तेरी हो लादू में तुझको लेहराने

भीगे मन से मेघा बरसे है मिलन की राधे राधे
मोर सावन में नाचे अब से ब्रज करे हैं राधे राधे
कि कभी आंख तेरी हमपे आ गिरे कि कभी बात तेरी मुझसे आ जुड़े
हक़ से बनती तेरी राधा तू काना मेरा

बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया राम को जैसे है माने सिया
बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया बन पिया बन पिया

बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया राम को जैसे है माने सिया
बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया हाँ हाँ बन पिया

बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया राम को जैसे है माने सिया
बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया बन पिया
बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया राम को जैसे है माने सिया
बन पिया मेरी जब आंखों में बसे जिया
बन पिया बन पिया

Leave a Comment