साथ रहा यह सफर
चल चलो आज वहाँ
मेरा हो जाओ जहाँ
गुम गुम कहो
जाने कब इसे
एक था नाम मेरा
हर बार बार हम उठा करेंगे
हर बार बार हम रे
हम यार जान भर खेला करेंगे
यार यार हम रे
तेरा तू साथी नहीं तो क्या तू है
खुद के ही साथ चला वो तू है
अपने इशारे पहचानिए
हर बार बार हम उठा करेंगे
हर बार बार हम रे
हम यार जान भर खेला करेंगे
यार यार हम रे
रेंध रेंध की नजरों में
जब घोर अंधेरा छाए
राह राह रोशन कर ले
खुद खुद ही दिया बन जाए
तेरी लौ बनके ललकार चली मैं
तेरी हँसी उठे हुंकार बही जाए रे
सारे जहानों से भी पार
हर बार बार हम उठा करेंगे
हर बार बार हम रे
हम यार जान भर खेला करेंगे
यार यार हम रे
सदियों से तेरे अंदर रे
एक आग उजलती आई
मोर बनके रोशन करे
तेरी अपनी परछाई
थिरक ताल चल
जैसे चंद्र बढ़े
सुंदर सुंदर
सुंदर सुंदर सुंदर सुंदर रे
हर बार बार हम उठा करेंगे
हर बार बार हम रे
हम यार जान भर खेला करेंगे
यार यार हम रे