धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया Dhdakane Lage Dil Ke Taaron Ki Duniya Lyrics in Hindi – Dhool Ka Phool

धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
धड़कने लगे दिल के तारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो

जो तुम मुस्कुरा दो बहारें हंसे
सितारों की उजली कतारें हंसे
जो तुम मुस्कुरा दो नजारे हंसे
जवां धड़कनों के इशारे हंसे
जवां धड़कनों के इशारे हंसे
धड़कने लगे दिल की तारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो

हवा में ये खुशबू की अंगड़ाइयां
ये आंखों पे जुल्फों की परछाइयां
ये मस्ती के धारे उबलते हुए
ये सीनों में तूफां मचलते हुए
ये सीनों में तूफां मचलते हुए
धड़कने लगे दिल की तारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो

ये बोझल घटाएं बरसती हुई
ये बेचैन रूहें तरसती हुई
ये सांसों से शोले निकलते हुए
बदन आंच खाकर पिघलते हुए
बदन आंच खाकर पिघलते हुए
धड़कने लगे दिल की तारों की दुनिया
संवर जाए हम बेकरारों की दुनिया
जो तुम मुस्कुरा दो
जो तुम मुस्कुरा दो

Leave a Comment