दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
जोगन पे जोबन आया, जोबन ने ली अंगादयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
जोगन पे जोबन आया, जोबन ने ली अंगादयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
दिल लेने की रुत आयी
मुझको जो हो गया है क्या इसका नाम है
मुझको जो हो गया है क्या इसका नाम है
कहते हैं प्यार इसको पर ये बदनाम है
कहते हैं प्यार इसको पर ये बदनाम है
तो मुझको बदनाम कर दो
मुझको बदनाम कर दो पकड़ो मेरी कलाई
मुझको बदनाम कर दो पकड़ो मेरी कलाई
जोगन पे जोबन आया, जोबन ने ली अंगादयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
दिल लेने की रुत आयी
दिल चाहे बंधु पायल नाचू माई झूम के
दिल चाहे बंधु पायल नाचू माई झूम के
कोई निशानी देदो रखलु माई चुम के
कोई निशानी देदो रखलु माई चुम के
तुम मैंगो जान देदु
तुम आम जान देदु देके माई राम दुहायी
तुम आम जान देदु देके माई राम दुहायी
जोगन पे जोबन आया, जोबन ने ली अंगदयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
दिल लेने की रुत आयी
डोली बारात मेहंदी ऐसा दिन आज का
डोली बारात मेहंदी ऐसा दिन आज का
ये सुन के तोड़ आई पहरा माई लाज का
ये सुन के तोड़ आई पहरा माई लाज का
जुल्फो के घूंघट में तू
जुल्फो के घूँघट में तू, तू दुल्हन बनके शरमाई
जुल्फो के घूँघट में तू, तू दुल्हन बनके शरमाई
जोगन पे जोबन आया, जोबन ने ली अंगादयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
जोगन पे जोबन आया, जोबन ने ली अंगादयी
दिल लेने की रुत आयी, दिल देने की रुत आयी
दिल लेने की रुत आयी