गलियों के ग़ालिब Galiyon Ke Ghalib Lyrics in Hindi – Badshah

करदे कमाल अब
बिछादे जाना अनखियों का जाल अब
हुए साल अब ऐसे ना तू टाल अब
देखो मेरी हालत
हूम्म बनाया तूने ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब

ग़लियों के ग़ालिब कव्वाल जैसे तालीब
बैडबोय्य शाह बेबी नाम पे ही कालिक
होने वाले शौहर तेरे गेम के हैं वालिद
नीचे है क्यूलिनन क्योंकि ऊपर वाला मालिक

ठीक नहीं हम सब ख़राब कर देते
पानी हाथ में पकड़ते शराब कर देते
अन्होनी होनी हानी लाभ कर देते
आते मैदान में तो साफ कर देते

हम पे भी नज़रें डालो तो सही
फहमियाँ गलत कुछ पालो तो सही
जैसे तुम गिरती लटें संभालो
हम जैसे गिरे हुए को भी तो संभालो तो सही

हम तेरे बाकी के दीवानों में नहीं
पागलों में आते हैं सयानों में नहीं
पता है ये सारे ज़माने को
हम जैसा आशिक मिलेगा जामनों में नहीं

आ करदे कमाल अब
बिछड़े जाना आँखों का जाल अब
हुए साल अब ऐसे ना तू टाल अब

देखो मेरी हालत
बनाया तूने ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब

बेस्ट इन द गेम इनके हाथ नी आता
आज तक बजाना कोई साज़ नी आता
लास्ट में आता हूँ मैं लास्ट नी आता
वो क्या है ना मोहतरमा मैं बाज़ नी आता

मुंह लगने वाले ने मुंह की खाई मेरी जां
कलाइ पे करोड़ है पूरा ढाई मेरी जां
सिलेबस के बाहर की चीज़ हूँ मैं
जो चाहे जितनी भी कर लें पढ़ाई मेरी जां

तूने भी मचाई है तबाही मेरी जां
टूटे हुए दिल दे गवाही मेरी जां
बोल ना चाहे गर्दन ही हिलादे
मेरी जान निकलने पे आई मेरी जां

करदे कमाल अब हिंदीट्रैक्स
बिछादे जाना अनखियों का जाल अब
हुए साल अब ऐसे ना तू टाल अब
देखो मेरी हालत
बनाया तूने ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब
हम गलियों के ग़ालिब

Leave a Comment