राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान
किन्ने मीरजे भी दे गए जान
ये खेल बड़ा बदनाम रे
झूठे ख्वाब देखावे
टूटे कांच के टुकड़ों पे
मुआ इश्क़ नचावे
सीने सारी रात दर्द जगावे
इक पल चैन ना आवे
टूटे कांच के टुकड़ों पे
मुआ इश्क़ नचावे
चेहरे पे चेहरे है लाखों
सलाखों के पीछे बाता दूँ
कुछ ऐसे बहाने बनाके
कि लगे मैं उड़के
इस पिंजरे से बाघूं
अब दूर आके ना घूर
तेरी आँखें सबूत
कि खोया मैं वजूद
तेरी सामने थी जान
तेरे नाम पे अब जाम
तेरे नाम से मुकाम
नहीं करता जब मौका मेरे सामने
हो राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान
किन्ने मीरजे भी दे गए जान
ये खेल बड़ा बदनाम रे
झूठे ख्वाब देखावे
टूटे कांच के टुकड़ों पे
मुआ इश्क़ नचावे
सीने सारी रात दर्द जगावे
इक पल चैन ना आवे
रातें हम जागेंगे कैसे
खुदसे अब भागेंगे कैसे
सुना किताबों में कहते कि
प्यार के बदले प्यार
यार बस पूछते बार बार
कि कब तक रहे हर
क्यों पड़ती ये दीवार
और बनती नहीं यार
जब मिलता नहीं वो यार
टूटे कांच के टुकड़ों पे
मुआ इश्क़ नचावे
सीने सारी रात दर्द जगावे
इक पल चैन ना आवे
हो राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान
किन्ने मीरजे भी दे गए जान
ये खेल बड़ा बदनाम रे
झूठे ख्वाब देखावे
टूटे कांच के टुकड़ों पे
मुआ इश्क़ नचावे
नशा है प्यार
प्यार ये है नशा है
कि इक ही जवाब पर दोनों ही सजा
वो यादें जबान पे
तभी तो फँसा मैं बोल ही नहीं पाया
बस सुनने की वजह जब खुद ही में बता
बढ़ता तो बातें नहीं बढ़ता
खाया जो हाथों से उसे नहीं कट्टा
माना तेरे मेरे बीच जो ख़ास था
अबी नपूं तेरे बीच का फ़ासला
अब मैं जीता ज्यादा
करता सबसे वादे कम
बदलना चाहता खुद को
और वो साथ तेरे था जो
ढ़ंग सतरंझ का ये खेल
कैसा सबके जब है बदले रंग
पर सिखा सब कुछ जयाज़ हो चुका
जब मेरा प्यार ही जंग
हो राँझे इश्क़ विच होए क़ुर्बान
किन्ने मीरजे भी दे गए जान
ये खेल बड़ा बदनाम रे
झूठे ख्वाब देखावे
टूटे कांच के टुकड़ों पे
मुआ इश्क़ नचावे
सीने सारी रात दर्द जगावे
इक पल चैन ना आवे
टूटे कांच के टुकड़ों पे
मुआ इश्क़ नचावे