नैना बंजारों में
मुश्किलें आ बैठी हैं
इश्क बेचैनी की
ये तलब ला बैठी हैं
मुश्किलें आ बैठी हैं
इश्क बेचैनी की
ये तलब ला बैठी हैं
ऐसे न यूं देखो देखो जानम
ऐसे न यूं देखो जानम
होना जाएँ हम भी तेरे जानम
ऐसे न यूं देखो जानम
हम्म
कभी आंखों से ये बयाँ करे मेरी आदतें
दिल है यहीं अब बेजुबान तेरी राह तके
जैसे हमदम मिले कैसे हरदम मिले
इतनी हसीन हो फिर ये सादगी है कैसी
आसमां मेरा है दिल जो ये तेरा है
उड़ रहा मैं हदें तोड़े
दिल पे ऐ जनेजा धुन तेरी आ बैठी है
ओ ओ
इश्क बेचैनी की ये तलब ला बैठी है
ऐसे ना यूं देखो देखो जानम
ऐसे ना यूं देखो जानम
होना जाएँ हम भी तेरे जानम
ऐसे ना यूं देखो जानम
ओ ओ
इश्क हदे तेरे नाम करे
और सांस सांस तेरे नाम करे
हमदम मेरे हमदम मेरे जानम
इश्क हदे तेरे नाम करे
और सांस सांस इल्जाम करे
हमदम मेरे हमदम मेरे जानम
ये तलब ला बेठी है
ये तलब ला बेठी है
इश्क बेचैनी की ये
जिंदगी का बेटा है
देखो देखो जानम
ऐसे ना यूं देखो जानम