सूर्यकोटि समप्रभा
निर्विघ्नम कुरु मे देवा
सर्वकार्येषु सर्वदा।
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
सत्रुओं से ना हारे
भक्त देवा तुम्हारे
तेरी ज्योति से रोशन है सारा जहाँ
डूबते को किनारे
मिलते हैं तेरे द्वारे
तेरी मर्ज़ी के आगे है कोई कहाँ
तेरी ज्वाला जाले सीने में मेरे
तेरी भक्ति है मेरी विजय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
देवताओं के नायक विनायक हो तुम
तीनो लोकों के स्वामी सहायक हो तुम
सबसे पहले तुम्हें पूजता है जगत
रिद्धि सिद्धि के देव प्रदायक हो तुम
काल मुट्टी मैं है चरणों में तेरे
ना ही मृत्यु का मुझको है भय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
मंगल दायक हे गजनायक
हे लम्बोदर बंदन
हे गजकर्मक सिद्धिविनायक
मेरे महोदर बंदन
हे विघ्नेश्वर हे पीताम्बर
शृष्टि कृपा कर बंदन
हे प्रथमेश्वर हे एक अक्षर
कोटि गजधर बंदन
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
जय जय जय गणेशा जय जय जय गणेशा
गणपति बाप्पा मोर्या