आज डोली भी लाया हूं मैं
धड़क रहा जिया रे
जाने कहाँ पिया रे
होने दे अभी वो जो
कभी नहीं हुआ रे
धड़क रहा जिया रे
जाने कहाँ पिया रे
होने दे अभी वो जो
कभी नहीं हुआ रे
हरे भरे जंगल की
हीरनि मैं बेचारी
जिसके लिए पागल
फिरते थे शिकारी
तुझको सोंप दिया
दिल में खौफ दिया
उनकी अंगुठी हूं मैं
तू मेरा हीरा
कल्याणी तेरा हूं मैं
आज डोली भी लाया हूं मैं
दिल आ हमारा है फैन
आज सहनाई पें पें पें पें
धड़क रहा जिया रे
जाने कहाँ पिया रे
होने दे अभी वो जो
कभी नहीं हुआ रे
दिल की बारात चली
तारों संग रात चली
देखो हुई सजना की आज सजनी
सांसों से सांस मिली
हाथों की मेहंदी खिली
देखो हुई सजना की आज सजनी
धुम धुम तन नं..
धुम धुम तन नं..
मेरा सब कुछ है आज से तेरा
आ.. आ..
तू ही शमां है तू ही सवेरा
आंखें बस देखे तेरा चेहरा
आ..
जब जब रातों को मस्तानी पवन चले
तब तब खुद से मैं हारूँ
एक पल बिन तेरे सांसें ये नहीं चले
हर पल तुझको निहारूँ
तू ही धड़कन
तू ही तन मन
तोड़े से भी
टूटे नहीं बंधन
कल्याणी तेरा हूं मैं
आज डोली भी लाया हूं मैं
दिल आ हमारा है फैन
आज सहनाई पें पें पें पें
कल्याणी तेरा हूं मैं
आज डोली भी लाया हूं मैं
दिल आ हमारा है फैन
आज सहनाई पें पें पें पें