टुटा बिखरा सा लगता ये जहान
आ… टुटा बिखरा सा लगता ये जहान
आ… टुटा बिखरा सा लगता ये जहान
नादां लिखा तेरे हिस्से में कहां
धुंधला अंधेरा छुपा ले सूरज का उजाला
तेरी किस्मत ही बदल दे ये सवेरा होने वाला
तू खुद ही हौसला तेरा
तू खुद ही हमसफर तेरा
क्यूं कशमकश में उलझा सा तू है
खुदा तेरा भी है
खुदा तेरा भी है
ज़मीन और आसमा
जहान तेरा भी है
खुदा तेरा भी है
खुदा तेरा भी है
नैना भर आएं
बूँद बूँद पलकें रोये
मन मेरा अंखियां
मुंद मुंद दर्द संजोये
धूप का टुकड़ा तुझपे साया करेगा
तेरी ज़मीन को आसमा भी मिलेगा
पलकों में मंज़िल बसा ले
चल कारवाँ फिर बना ले
चाहे टूटा रास्ता भी है
खुदा तेरा भी है
खुदा तेरा भी है