ख़्वाहिश Khwaish Lyrics in Hindi – Rahat Fateh Ali Khan

ख़्वाब तेरे सिरहाने में
ज़ुल्फ़ तेरी सुलझाने में
ख़्वाब तेरे सिरहाने में
ज़ुल्फ़ तेरी सुलझाने में
जागा ऐसा के ना सो सका

मखमली मिज़ाज तेरे रेशमी एहसास तेरे
दयारे में तेरे ही रहा
ख़्वाहिश मेरी तू ही रहगुज़र
सोचूं तुझे ही मैं तो हर पहर

तेरी तेरी तेरी जो बातें हैं
मीठी मीठी मीठी सी बातें हैं
जागी जागी जागी सी रातें हैं
महकी महकी महकी सी यादें हैं

तू ही मंज़िल मेरी तू ही मेरा रास्ता
मेरी सांसों का है तुझसे ही वास्ता

तुझसे शुरू मेरी तुझ पर ही ख़त्म हो
आ लिख दूं मैं ज़रा कुछ ऐसी दास्तां
तेरे बग़ैर अब तो रह भी ना पाऊं मैं
देखूं जहां भी देखूं तुझको ही पाऊं मैं

तेरी तेरी तेरी जो बात हैं
मीठी मीठी मीठी सी बातें हैं
जागी जागी जागी सी रातें हैं
महकी महकी महकी सी यादें हैं

आज उसकी ज़िंदगी की सबसे हसीन रात थी
लाल जोड़े में सजी आज उसकी ख़ूबसूरती लाजवाब थी
उसकी आंखों में नमी होठों पर छुपते
मेरे दिल का हाल बता रही थी
मेरी महबूबा मेरे ही सामने आज
किसी और की बनने जा रही थी

Leave a Comment