ख़ुद का संभाले तो ही औरों का बोझ लो
खुद का भी ना संभाले
तो वो भी औरों पे थोप दो
मौज लो, रोज़ लो, नहीं मिले, खोज लो
ख़ुद का संभाले तो ही औरों का बोझ लो
खुद का भी ना संभाले
तो वो भी औरों पे थोप दो, थोप दो
मस्ती मा रेवणु कासु नि थाय
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
मज्जा नी लाइफ, मज्जा नी लाइफ
खवानु-पिवणु मज्जा नी लाइफ
टेंशन नै लेवणु कसु नी थाय
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
मज्जा नी लाइफ, मज्जा नी लाइफ
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
मजे के बिना तो मजा ही क्या है
मजे के बिना तो बचा ही क्या है
अबे छोटी बातों पर रोता है क्या
तू थोड़ा सा कैन-का-सोडा है क्या
टेंशन में बाल झड़ गए मेरे दोस्त के
मैं अपने नींबू मिर्च से कर रहा टोटके
पिक्चर देखनी टिकट के पैसे नी
तो देखूं सड़कों में लफड़े मैं रोज के
ज्यादा टेंशन है तो जाके मालिश कराओ
भेजे का मत बना तवा पुलाव
टेंशन लेने का नहीं छोटे देने का
ज्यादा ज्ञान जो दे उसकी ज्ञान लेने का
क्लोज करूँ केस
नो अटेची फोकट नो पटेली बात कर पते की
भाई की नफरत होगी तो सबकी फटेगी
ना हूं मैं नूरा पर करता मैं फतेही
बताता कोई नहीं पर सब के लगे
सब के ही चेहरे पर बारह बजे
करना है बहुत लाइफ है शॉर्ट
तो इसकी भैंस की मजे मजे
मस्ती मा रेवणु कासु नि थाय
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
मज्जा नी लाइफ, मज्जा नी लाइफ
खवानु-पिवणु मज्जा नी लाइफ
रेह्वणु वत्त मा टकाटक भाई
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
मज्जा नी लाइफ, मज्जा नी लाइफ
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
काहेकी मजे की लाइफ
समझति नाथी पेलि मारी यी वाइव
काहेकी मजे की लाइफ
के कहने गयी के यू अरे नॉट माय टाइप
काहेकी मजे की लाइफ
बॉस की कच-कच सुनो सुबह शाम
साला काहेकी मजे की लाइफ
ये प्रॉब्लम कम होने का नाम नहीं
अबे चल पहाड़ों पे जाते हैं टहलने
रहेंगे किसी 5-स्टार होटल में
कैंसिल तो होना ही है मालूम है
फिर भी बना लूं चल गोवा का प्लान मैं
बस गाड़ी में डलवा दियो तेल
और होना नहीं चाहिए ये प्लान भी फेल
आगे क्या होगा ये रब्बा ही जाने
वो अगले दिन बोला, सुन्न अब्बा नहीं मानेंगे
कर डाला तौबा-तौबा, पूरा मूड खराब
गुस्से में हो गई फिर तू-तड़ाक
बोलता आ प्लान बना लेंगे नया
खतम टाटा गुड बाय गया
चालू मार पीट लागे डांडिया नाइट
कारी नख्या ऐना तात्या टाइप
गोतिलो गोतिलो मज्जा ने गोतिलो
खलासी नी पन्न क्लासी में मोजिलो
बेगानो से गम बांट लो
कभी बेगानी शादी मैं भी नाच लो
चिपकाके खाली लाइफफे
फिर गाड़ी भगाके अपने अपने घर भाग लो
ख़ुद की तो दिक्कतें हमेशा बड़ी लागे
या तो फिर तू मजे ले ले या जिंदगी ले लेगी तेरे मजे
तो आग लगे चाहे बस्ती में
लाला का धंधा तो मस्ती में
मस्ती मा रेवणु कासु नि थाय
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
मज्जा नी लाइफ, मज्जा नी लाइफ
खवानु-पिवणु मज्जा नी लाइफ
टेंशन नै लेवणु कसु नी थाय
खवानु-पिवणु, मज्जा नी लाइफ
मज्जा नी लाइफ, मज्जा नी लाइफ
खवानु-पिवानु, मज्जा नी लाइफ
घाटे को जिंदगी घाटे बिजू तो काई नो घाटे हो
मेड ट्रिप