यकीन नहीं होता ये कर रहे हो तुम
सिसकियों सी सांस मेरी कर रहे हो तुम
यकीन नहीं होता ये कर रहे हो तुम
तुम वही हो क्या जो कभी मर मिटते थे हम पर
खुद से भी ज्यादा यकीन हम करते थे तुम पर
कोई बदल जाता हमको कोई फर्क नहीं था उनसे
जो तुम बदल गए हो उम्मीद नहीं थी तुमसे
मेरा यार यार यार मेरा प्यार बदल गया है
मेरा यार यार यार मेरा प्यार बदल गया है
मेरा यार यार यार मेरा प्यार बदल गया है
मेरा प्यार प्यार प्यार मेरा प्यार बदल गया है
तुम कहते थे ना मैं और तुम अब हो गए हैं हम
फिर क्यों जुदा होकर तुम हमसे छीन रहे हो हम
जो डूब के आंखों में कहते थे प्यार ना होगा कम
क्यों तोड़ के दिल मेरा मुझको यूं दे रहे हो गम
तुम जानते हो तुम्हारे बिना कुछ भी नहीं है हम
मुंह फेर के जो जा रहे हो बिखर रहे हैं हम
मेरा यार यार यार मेरा प्यार बदल गया है
मेरा यार यार यार मेरा प्यार बदल गया है
मेरा यार यार यार मेरा प्यार बदल गया है
मेरा यार यार यार मेरा प्यार बदल गया है
मेरा प्यार प्यार प्यार मेरा प्यार बदल गया है
क्या होता है टूटा दिल तुमको एहसास होगा
तुम मेरी जगह होगे कोई तेरी जगह होगा
कैसे रोता टूटा दिल है तुमको एहसास होगा
तुम मेरी जगह होगे कोई तेरी जगह होगा