मेरे सरहाने जलाओ सपने Mere Sarhane Jalao Sapne Lyrics in Hindi – Maya Memsaab

मेरे सरहाने जलाओ सपने
मेरे सरहाने जलाओ सपने
मुझे जरा सी
मुझे जरा सी
मुझे जरा सी तो नींद आये
ऐ ऐ ऐ

मेरे सरहाने जलाओ सपने

ख्याल चलते है आगे-आगे
ख्याल चलते है आगे-आगे
मैं उनकी छांव में चल रही हूँ
ना जाने किस मोम से बनी हूँ
ना जाने किस मोम से बनी हूँ
जो कतरा कतरा पिघल रहै हूँ
मैं सहमी रहती हूँ निंद में भी
मैं सहमी रहती हूँ निंद में भी
कहीं कोई ख्वाब डस न जाये
ऐ ऐ ऐ

मेरे सरहाने जलाओ सपने
मेरे सरहाने जलाओ सपने

कभी बुलाता है कोई साया
कभी बुलाता है कोई साया
कभी उड़ाती है धूल कोई
मैं एक भटकी हुई सी खुशबू
मैं एक भटकी हुई सी खुशबू
तलाश करती हूँ फूल कोई
जरा किसी शाख पर तो बैठूं
जरा किसी शाख पर तो बैठूं
जरा तो मुझको हवा झुलाये
ऐ ऐ ऐ

मेरे सरहाने जलाओ सपने
मुझे जरा सी तो नींद आये
ऐ ऐ ऐ
मेरे सरहाने जलाओ सपने
मेरे सरहाने जलाओ सपने

Leave a Comment