भूल भी जाऊं तो कसमें मेरी
याद दिलाना तुम
शिकवोँ को रख के दूर कहि
पास आना तुम
याद दिलाना तुम
शिकवोँ को रख के दूर कहि
पास आना तुम
मिल जो गए हो जिंदगी
अब दूर जा ना कहीं
मुस्कुराते हो तुम तो होता सवेरा
मिटता ग़मों का अँधेरा
हम्म मिटता ग़मों का अँधेरा
हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ
छोटी सी बात कर देंगे रात
आंखों में ढूंढेंगे ठिकाना
सर्दी की धूप तेरा ये रूप
मौसम को है ये बताना
सारा जहाँ ये आसमां
सब रंग तेरा भरा
मुस्कुराते हो तुम तो होता सवेरा
मिटता ग़मों का अँधेरा
हम्म मिटता ग़मों का अँधेरा
आज ये पल आये ना कल
लम्हों से चुन लें निशानी
मैं हूं लहर तुम हो सफर
चलती रहेगी ये रवानी
तुम से जुड़ा ये काफिला
ख्वाबों को घर है मिला
मुस्कुराते हो तुम तो होता सवेरा
मिटता ग़मों का अँधेरा
हम्म मिटता ग़मों का अँधेरा
हम्म मिटता ग़मों का अँधेरा