Old Hindi songs quotes in Hindi – बेस्ट ऑफ़ हिंदी ओल्ड सोंग्स लिरिक्स – Free Hindi Lyrics Online 2022

===========

प्यार का दर्द है, मीठा मीठा, प्यारा प्यारा
ये हसीं दर्द ही, दो दिलों का है सहारा

===========

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा
बर्बादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को
अमानुष बना के छोड़ा

===========

चिंगारी कोई भड़के, तो सावन उसे बुझाये
सावन जो अगन लगाये, उसे कौन बुझाये
पतझड़ जो बाग़ उजाड़े, वो बाग़ बहार खिलाये
जो बाग़ बहार में उजड़े, उसे कौन खिलाये
चिंगारी कोई भड़के…

===========

हम हैं राही प्यार के, हमसे कुछ ना बोलिए
जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिए

===========

इस मोड़ से जाते हैं
कुछ सुस्त कदम रस्ते, कुछ तेज़ कदम राहें
पत्थर की हवेली को, शीशे के घरोंदों में
तिनकों के नशेमन तक, इस मोड़ से जाते हैं
इस मोड़ से जाते…

===========

मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू
आई रुत मस्तानी कब आएगी तू
बीती जाए जिंदगानी कब आएगी तू
चली आ, तू चली आ

===========

तेरे बिना जिंदगी से कोई,
शिकवा तो नहीं।
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन,
जिंदगी,
नहीं करने के लिए।

========

चला जाता हूँ, किसी की धुन में
धड़कते दिल के, तराने लिये
मिलन की मस्ती, भरी आँखों में
हज़ारों सपने, सुहाने लिये

===========

मौका मिलेगा तो हम दूंगा देंगे, तुम्हें कितना प्यार करते हैं सनम…

===========

यारा तेरी यारी को
मैने से खुदा माना,
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना।
तेरे जैसा यार कहां,
कहन ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना।

===========

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो
क्या गम है जिसे छुपा रहे हैं,
आंखों में नामी, हांसी लैबों पर
क्या हाल है क्या देखा हो,
बन जाएंगे ज़हर पीट पीट
ये आशक जो पहले जा रहे हो
जिन ज़ख्मों को वक़्त भर चला है
तुम क्यों उन छेड़े जा रहे हो,
रेखाओं का खेल है मुकद्दर
रेखा से मात खा रहे हैं।

===========

जीने के लिए सोचा ही नहीं:
दर्द संभलने होंगे,
मुस्कुराने से मुस्कुराने के
कर्ज उतारने होंगे।

===========

हमने जो देखा था, सुना था
क्या बताया वो क्या था
हमें जो देखा था, सुना था
क्या बताया वो क्या था
सपना सलोना था
खतम तो होना था, हुआ।

===========

जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर
कोई समझौता नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डागर चलते हैं सब मगर
कोई समझौता नहीं कोई जाना नहीं।

===========

पल भर प्यार के बोल कैप्शन के लिए

पल भर के लिए कोई हमें प्यार करले,
झूठा हाय साही।

पल भर के लिए कोई हमें प्यार करले, झूठा ही सही

===========

चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दो
ना मैं तुमसे कोई उम्मेद रखूं दिलनवाज़ी किस
ना तुम मेरी तरफ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से ना
मेरे दिल की धड़कन लद्दाखे मेरी बातें से
ना ज़हीर हो तुम्हारी कशमकश का रज़ नज़रों से।

===========

मैं जिंदगी का साथ निभाना चला गया
हर फ़िकार को धुँए में उड़ता चला गया
बरबादियों का शौक मनाना फिजुल था
बरबादियों का जश्न मनाता चला गया।

===========

आदमी मुसाफिर है आता है जाता है,
आते जाते रास्ते में ये छोड़ देता है।

===========

अजीब दास्तान है ये
कहां शूरु कहां खातमो
ये मंज़िल है कौनसी
न वो समझ खातिर न हम।

===========

आते जाते ख़ूबसूरत आवारा सड़कों पे
कभी कभी इत्तेफाक से
कितने अंजान लोग मिल जाते हैं
उन में से कुछ लोग भूल जाते हैं
कुछ याद रह जाते हैं।

===========

जो वादा किया वो निभाना पडेगा
रोके जमाना चाहे रोके खुदाई
तुमको आना पडेगा
जो वादा किया वो निभाना पडेगा..

===========

शिकवा नहीं किसी से, किसी से गिला नहीं
नसीब में नहीं था जो हमको मिला नहीं।

===========

किसको सुनाऊं हाल दिल-ए-बेकरार का
बुझता हुआ चरग हूं अपने मजार का
ऐ काश भूल जान मगर भूल नहीं
किस धूम से उठा था जनता बहार का
ये दुनिया ये महफ़िल
मेरे काम की नहीं।

===========

खुश रहे तू सदा
ये दुआ है मेरी
बेवफा ही सही
दिलरुबा है मेरी।

===========

दिल को छू लेने वाले पुराने हिंदी गाने के बोल

तुम इतना जो मुसकुरा रहे हो, क्या गम है जिसे छुपा रहे हो

===========

एक अजनबी हसीना से
यूं मुलाक़त हो गई
फिर क्या हुआ ये ना पुछो
कुछ ऐसी बात हो गई।

===========

कुछ और गाने के बोल
कोई होता जिस्को अपना
हम अपन केह लेते यारो
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना।

===========

आज से अपना वड़ा रहा
हम मिलेंगे हर एक मोड़ पर
दिल की दुनिया बसायेंगे हम
गम की दुनिया का दार छोड़ कर।

===========

रूथ जाएन हम तो तुम हमको मन लेना सनम
दुर माननीय तो पास हमको तुम बुला लेना सनम
कुछ गिला हो तो गले हमको लगा लेना सनम
टूट ना जाए कभी ये प्यार की कसम, आप की कसम।

===========

जीना यहाँ मरना यहाँ, इस्के शिव जाना कहाँ
जी चाहे जब हमको आवाज दो
हम हैं वही हम थे जहां,
अपने याहिन दोनो जहां
इस्के शिव जाना कहाँ।

===========

लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के
नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ
तो फूल बन गए
जो रात आई तो
सितारे बन गए

===========

तुझ में रब दिखता है, यारा में क्या करूं, सजदे सर झुका है, यारा में क्या करूं

===========

सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
अरे बातें, मुलकतें हम से भी तो होंगी
अरे हम खुलेंगे आज नहीं तो कल।

===========

मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे रह गए
जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसिके मिलनको
अनामिका तू भी तरसे।

===========

कैसे कहुनो
बीना तेरे
जिंदगी ये क्या होगी
जैसे कोई सज़ा
कोई बड दुआ होगी।

===========

कैसे कहें हम प्यार ने हमको
क्या खेल दिखायें
यूं शर्माई किस्मत हमसे
खुद से हम शर्माए।

===========

घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूँ मैं
कभी इस पग में, कभी उस पग में
बंधता ही रहा हूँ मैं
घुंघरू की तरह…

===========

समझौता ग़मों से कर लो
ज़िन्दगी में गम भी मिलते हैं
पतझड़ आते ही रहते हैं
के मधुबन फिर भी खिलते हैं

Click Here for English Hindi Song Lyrics Captions For Instagram


Leave a Comment