हाँ तेरे सोने गालों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
ठंडी ठंडी नदियाँ मीठे तालों में
ये ठंडे से पहाड़ों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
तेरे बाजों नइयो जीना
नइयो जीना तेरे बाजों
वादियाँ ये कह रही है
नइयो रहना तेरे बाजों
जिसको ढूंढा इतने बीते सालों में
हाँ मिलते ही पहाड़ों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
होश में हम थे पर गँवा बैठे
देख के नज़ारे भी खोये हैं खुमार में
वादियाँ इशारे कर रही हो जैसे
कह रही है हमसे कि डूब लिजे प्यार में
रुत ऐसी आये सालों महिनो में
चुप है जहां और दिल ये कहे
तेरे बाजों नइयो जीना
नइयो जीना तेरे बाजों
धड़कनें ये कह रही हैं
नइयो रहना तेरे बाजों
देखते ही तुमको इन उजालों में
ये सर्दी वाली शालों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
धूप जैसी लगी तेरे बालों में
हाँ तेरे सोने गालों में
तो नैना रुक गये
नैना रुक गये
ये नैना रुक गये
नैना रुक गये
ये नैना रुक गये
नैना रुक गये
ये नैना रुक गये
नैना रुक गये
ये नैना रुक गये
नैना रुक गये