पहली दफ़ा तुमने किया है, तन्हा
पहली दफ़ा तुमने किया है, अकेला
तुम मेरे यार थे
मन था सच सा
दूसरा कौन है यहां अब
तुम जैसा
पहली दफ़ा तुमने किया है, अकेला
तुम मेरे यार थे
मन था सच सा
दूसरा कौन है यहां अब
तुम जैसा
पहली दफ़ा तुमने किया है, तन्हा
आजा आजा तू कहीं से आजा
ना जा ना जा तू कहीं पे ना जा
राहें देखूं मैं
टूटा सा हूं मैं
आजा आजा तेरी याद सताये
बनके बर्फ़, ठहरा नज़र में पानी
मिलती नहीं दर्दों को कभी रवानी
आंसुओं से ना हम निभायें
पछताएँ रह गया है दुख लहूँ में
कैसे दिखाएँ
पहला दफा तुमने किया है, अकेला
हुन्न अकेला..