रहना कोल Rehna Kol Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal (Loveyapa)

हां यकीन मुझे होता ही नहीं
कैसे मुझको तू मिला है
वैसे तो किसी की मैं सुनता नहीं
पर तेरा कहा मान लिया है
तूने खींच लिया तेरी ओरे
मेरे दिल की तू चोर
मैं भी हौले-हौले तेरा हो गया वे

अमबरां दी परी तेरे जैसी नहीं
सारे राज़ दिल के दिये हैं खोल
मैं रहना तेरे कोल तेरे कोल
तेरे कोल
मैं रहना तेरे कोल
तेरे कोल तेरे कोल
है दिल चीज़ क्या तेरे लय
सोणिया हाज़िर है ये जान
तू बोल मैं रहना तेरे कोल

तेरी चांदनी कभी छोड़ूंगी ना
साथ नहीं
मैंने दिल लगी कि बात की राज
खोल खोल खोल खोल तू
राग में तेरी रागनी
तू ख्वाहिश पहली आखिरी
तुझसे ही मेरी हर ख़ुशी
राज खोल खोल खोल

रातो को नींद ना आती
जब तक नज़र ना आती
जो भी मैं कहना चाहूं
बिन कहे अखियों से पड़ जाती
ख्यालों में आके भी
ख़्याल रखती है
तू ही मेरी जान
तेरे जैसा इस दुनिया में है
हां कोई नहीं है
ऐसा नशा है ये तेरा
दिल चलता है तेरे इशारों पे

चेहरा है तेरा
मेरी रात के एक एक तारों पे
अमबरां दी परी तेरे जैसी नहीं
सारे राज़ दिल के दिये हैं खोल
मुख्य रहना तेरे कोल
तेरे कोल तेरे कोल
मैं रहना तेरे कोल
तेरे कोल तेरे कोल
है दिल चीज़ क्या तेरे लय

सोणिये हाज़िर है ये जान
तू बोल मैं रहना तेरे कोल
दिल्ली दी कुड़ी लंदन दा नखरा
प्यार माहिया तेरे प्यार में
तेरे प्यार में
किता है गबरू शायर माहिया
मैं रहना तेरे कोल
तेरे कोल तेरे कोल
तेरे कोल

Leave a Comment