संभाला है मैंने Sambhala Hai Maine Lyrics in Hindi – Dev Negi

ये जो यारा तेरा प्यार है
दिल पे मेरे यूं सवार है
चैन है अब ना करार है
खुद को बचाए जाना

सीधा-साधा बंदा बेहाल है
हद से ज्यादा बुरा हाल है
सब तेरे इश्क़ की चाल है
किसी से छुपाए जाए ना
किसी से छुपाए जाए ना

संभाला है मैंने बहुत अपने दिल को
संभाला है मैंने बहुत अपने दिल को
जुबां पर तेरा फिर भी नाम आ रहा है

जहां राज़ को छुपाया ना जाए
जहां राज़ को छुपाया ना जाए
मोहब्बत में ऐसा मकाम आ रहा है
संभाला है मैंने बहुत अपने दिल को

ये जो यारा तेरा प्यार है
दिल पे मेरे यूं सवार है
चैन है अब ना करार है
खुद को बचाए जाना

सीधा-साधा बंदा बेहाल है
हद से ज्यादा बुरा हाल है
सब तेरे इश्क़ की चाल है
किसी से छुपाए जाए ना
किसी से छुपाए जाए ना

उम्र भर मैं देखूं
तुझे आंखें भर के
जिऊं तुझको तेरी
सांसों में उतर के

तुझे हद बनाऊं हर एक हद गुजर के
जिक्र हो मोहब्बत का जब भी जहां में
ये वादा करो तुम मेरा नाम लोगे
ये वादा करो तुम मेरा नाम लोगे

तुझे क्या बताऊं कि खुश हूं मैं कितना
तुझे क्या बताऊं कि खुश हूं मैं कितना
ये दिल आज तेरे जो काम आ रहा है
संभाला है मैंने बहुत अपने दिल को

ये जो यारा तेरा प्यार है
दिल पे मेरे यूं सवार है
चैन है अब ना करार है
खुद को बचाए जाना

सीधा-साधा बंदा बेहाल है
हद से ज्यादा बुरा हाल है
सब तेरे इश्क़ की चाल है
किसी से छुपाए जाए ना
किसी से छुपाए जाए ना

Leave a Comment