सरकार को सलाम है सरकार को सलाम है
क्या खूब कतले आम है सरकार को सलाम है
मरना हमें है लाजिम तो आप ही मारे
जो आप दे दे हाकिम जहर भी हमको जाम है
सरकार को सलाम है सरकार को सलाम है
क्या खूब कतले आम है सरकार को सलाम है
मरना हमें है लाजिम तो आप ही मारे
जो आप दे दे हाकिम जहर भी हमको जाम है
सरकार को सलाम है सरकार को सलाम है
लातो से जूतो से मारो रे मारो
पापी है पापी हम तारो रे तारो
ना बार बार सोचो ना दाए बाए देखो
बेखौफ रोंदो कुचलो जल्लाद बन जाओ
है मोल क्या हमारा ना ईट है ना गारा
के वोट दिया है वोट दिया है हमको चुनाओ चुनाओ चुनाओ
सरकार को सलाम है सरकार को सलाम है
क्या खूब कतले आम है सरकार को सलाम है