Shiv Ji Bhajan Lyrics | शिव जी भजन Lyrics in Hindi | Shiv Bhajan Lyrics collections

Shiv Ji Bhajan Lyrics | शिव जी भजन Lyrics in Hindi | Shiv Bhajan Lyrics collections

सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम

सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

खुद को राख लपेटे फिरते, औरों को देते धन धाम
देवो के हित विष पी डाला, नील कंठ को कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के चरणों में मिलते सारी तीरथ चारो धाम
करनी का सुख तेरे हाथों, शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के रहते कैसी चिंता, साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा, मन को आएगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम ॥

=================

मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले :-

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥

कोई भूल हो गयी हो, मेरे स्वामी माफ़ करना
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे॥

दुःख संकटों से बाबा मुश्किल में घिर रहा हूँ
शम्भू मुझे बचालो, मैं शरण में तुम्हारी॥

विषपान कर के तुने देवों को था बचाया
कृपा का दान देकर, निर्बल को बचालो॥

सदीओं से मेरे बाबा, द्वारे तेरे पड़ा हूँ
गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे॥

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटादो
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले
मेरे शम्बू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले॥

=============

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ :-

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो।
हर हर महादेव शिव शम्भू।
हर हर महादेव शिव शम्भू॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता।
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

==========

भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए :-

आया सावन झूम के मियां नाचे नो नो तार
तेरे दर पे जो भी आवे हॉवे मालामाल
मुझको भी इक वर तेरा प्यार चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

तुम्हे कब से पुकारे अब आओ डमरू वाले
जल्दी से आके मेरी बिगड़ी जल्दी बना दे बना दे
मुझको भी इक बार तेरी किरपा चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

तेरे तन पे भभूति माथे पर देखो चंदा चंदा
भोले की जटा से बहती है देखो गंगा
मुझको भी इक वार तेरा दर्शन चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

भागमवार धारी कारे नंदी की सवारी
भोले त्रिपुरारी है महिमा इनकी न्यारी
शर्मा को इक वर तेरा साथ चाहिए
भोले तेरी ही मूरत का दीदार चाहिए ||

==============

महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है :-

महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

तेरी दया से बाबा दुनिया ये चल रही है
हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है
तेरे नाम का दीवाना संसार हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

मेरी जिंदगी में तुम हो किस चीज की कमी है
किसी और चीज की अब दरकार भी नहीं है
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

मुझे हर कदम कदम पर तूने दिया सहारा
मेरी जिंदगी बदल दी तूने कर के इक इशारा
एहसान पे तेरा ये एहसान हो रहा है
करता है मेरा बाबा मेरा नाम हो रहा है
महाकाल की किरपा से सब काम हो रहा है ||

===========

भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे :-

चाली जब भोले की कावड़ ढोल नगाड़े भाज रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

दी जे का फुल बेस बड़ा के कावड़िये जब नाचे
चढ़ गई शिव के नाम की मस्ती बम बम करते बाजे
कही पे डमरू की डम डम कही पे घुंगरू भाज रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

पी के टली झूम रे कोई बिन पिए ढोंग रचावे
हरी हरी घोट के पीवे कोई भर के चिलम उड़ावे
कही पे शिव गोरा झांकी जाम कही पे लाग रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

सारी दुनिया में भाजे से शिव के नाम का डंका
सभी की झोली भर देते ना इनमे कोई शंका
शीतल भी धोकर में पड़ी मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

Leave a Comment