लुटे रहना नैना रूठे हाय
लुटे रहना नैना रूठे टूटा दिल बेचारा
मेरे सच्चे सपने टूटे झूठा है जग सारा
लुटे रहना नैना रूठे टूटा दिल बेचारा
मेरे सच्चे सपने टूटे झूठा है जग सारा
जागे जागे रोरो के बीते रतियां
इन अंखियों को सो लेन दे
सुनी सुनी ये सूखी सूखी अंखियां
इन अंखियों को सो लेन दे
छूटे जो रस्ते अधूरे कहते कि मंजिल दूर है
वो थके चूर है लेकिन अपने कदम मजबूर है
टूटे दिल में दरिया फूटे डूबा आज किनारा
फिर भी उम्मीदों के बूते चलना है दोबारा
जागे जागे रोरो के बीते रतियां
इन अंखियों को सो लेन दे
सुनी सुनी ये सूखी सूखी अंखियां
इन अंखियों को सो लेन दे