तेरा दिल दुखा दे जो ऐसी न बात करूं
एक शिकन भी माथे पे न आये मेरी जां
ले लूंगा तेरी सारी बलाएं मेरी जां
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
क्या वो मोहब्बत जिसका हिसाब लग जाये
बोले वो तो लगे के रब्बा बचाये
लड़ मरेंगे लोग आग लग जाए
चेहरे से तेरे जो नकाब हट जाए
हो सवाल कोई भी तू जवाब लगे
बचपन की कहानी तू कोई ख्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे
वो फ़राज़ की किताब पढ़ती है
वो तितलियाँ साथ रखती है
मेरी दुनिया आबाद लगती है
जब कंधे पर मेरे वो हाथ रखती है
इस प्यार को खोने नहीं दूंगा
तुझे खुद से जुदा मैं कभी होने नहीं दूंगा
खुशी के आंसू और बात है
लेकिन तुझको मैं वैसे कभी रोने नहीं दूंगा
तुझसे पहले न कुछ था न बाद तेरे
चहिए कख भी नहीं जो तू है साथ मेरे
मेरे हाथों में लकीरें नाम कि तेरी
बिन तेरे जिंदगी ये किस काम की मेरी
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनिया ओ सोहनिया
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
तेरी आयी मैं मरजावाँ
जींदड़ी नाम तेरे कर जावाँ
सोहनेया ओ सोहनेया
हो सवाल कोई भी तू जवाब लगे
बचपन की कहानी तू कोई ख्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे