ये आग नहीं बुझनी लग जाए जो एक बारी
करवट में सुबह होए वो आंख ना फिर सोए
सुने यार की आहट पे जग जाए जो एक बारी
मेरा जीना और मरना तुम्हारे लिए है
मेरे इश्क को आजमा कर तो देखो
तुम्हें दिल लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
तुम्हें दिलगी भूल जानी पड़ेगी
कभी साथ शाम बिता कर तो देखो
चले आएंगे हम हवाओं पे चलके
चले आएंगे हम हवाओं पे चलके
कभी प्यार से तुम बुला कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
तुम्हारा ये चेहरा जो आंखों में ठहरा किनारा मिला है जिंदगी को
वफादार आंखें कहां देखती है कहां देखती है और किसी को
हम तो तुम्हारे लबों के लिए ही बने हैं जरा तुम हमें गुनगुना कर तो देखो
के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे के 100 बार तुम पे हम मर मिटेंगे
जरा एक दफा मुस्कुरा कर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
हमेशा दिल के करीब रहना करीब रहना तुम
हां हमेशा दिल के करीब रहना करीब रहना तुम
मैं जा रही हूं कभी ना कहना कभी ना कहना तुम
जहां भी देखें तुम्ही को देखें कभी ना होना गुम
जाना उसी पल चले जाएंगे जान से हम
कभी हमसे नजरें चुरा कर तो देखो
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो
मोहब्बत की राहों में आकर तो देखो