ये बादल आसमां पे क्यों Ye Badal Aasman Pe Kyon Lyrics in Hindi – Dil Ki Baazi

ये बदल आसमान पे क्यों छाये हैं
ये बदल आसमान पे क्यों छाये हैं
ताकी हम दोनों प्रेमी
के बीच रहे ना दूरी
ये प्यार भरा संदेशा लाये है

ओ ओओ ओ
ये पंछी उड़ते उड़ते क्या कह रहे हैं
ये पंछी उड़ते उड़ते क्या कह रहे हैं
अपनी भाषा में बोले
हम भेद जिया के खोले
ये प्यार जताने के दिन आये हैं

गालों की ये लाली फूलों ने चुरा ली
इन की रंगत से हुई घटाये काली
गालों की ये लाली फूलों ने चुरा ली
इन जुल्फो की रंगत से हुई घटाये काली
चाल पे तेरी जानेजाना झूमे डाली डाली

ये सावन मन में कैसी प्यास जगाये हैं
ये सावन मन में कैसी प्यास जगाये हैं
खेलो ना आंख मिचौली
इतनी ना बनो तुम भोली
दिन आग बुझाने के अब आये हैं

ला ला ला ला
हम्म मम मम मम मम मम मम
हो हो हो हो हो
ला ला ला ला ला ला लला

नीचे बहती नदिया ऊपर है पहाड़ी
ना जाने क्यों फिसले मेरे गोरे तन से साड़ी
नीचे बहती नदिया ऊपर है पहाड़ी
ना जाने क्यों फिसले मेरे गोरे तन से साड़ी
टुकुर टुकुर क्यू देखे मोरा बलमा अनाडी

ये आँचल हवाओं में क्यों लहराये हैं
ये आँचल हवाओं में क्यों लहराये हैं
ये कहता है लहरा के
ले जा डोली घर आके
अब मेहंदी रचाने के दिन आये हैं
अब मेहंदी रचाने के दिन आये हैं
होओ ओ ओ अब मेहंदी रचाने के दिन आये हैं

Leave a Comment