ये प्रयागराज है Ye Prayagraj Hai Lyrics in Hindi – Alok Kumar

आ आआ आ

प्रथम यज्ञ भुखंड धारा पे
आर्य का आगाज़ है
प्रथम यज्ञ भुखंड धारा पे
आर्य का आगाज़ है

है पावन संगम की धरती
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है

कण कण में भगवान बसे हैं
पग पग स्वर्ग से धाम यहाँ
गंगा-यमुना-सरस्वती मिल
चरण पखारे राम यहाँ

तीर्थ राज प्रयाग है
तीर्थ राज प्रयाग है
तीर्थ राज प्रयाग है
तीर्थ राज प्रयाग है

धर्म का ये है राजमुकुट
धर्म का ये है राजमुकुट
सनातनियों का नाज़ है

है पावन संगम की धरती
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है

आ आ आआ आ आआ आआ
आ आ आआ आ

अर्धकुंभ और महाकुंभ से
होता है श्रृंगार यहाँ
ऋषि और मुनियों को दिखता है
अलग अलग किरदार यहाँ

तीर्थ राज प्रयाग है
तीर्थ राज प्रयाग है
तीर्थ राज प्रयाग है
तीर्थ राज प्रयाग है

कल्प वासी और अमृत बूँद
कल्प वासी और अमृत बूँद
सनातनियों का नाज़ है

है पावन संगम की धरती
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है
ये प्रयागराज है

Leave a Comment