ये रात खुशनसीब है Ye Raat Khushnaseeb Hai Lyrics in Hindi – Aaina

सांसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
रहते हो
मेरे ख्यालों में तुम

ये रात खुशनसीब है
जो अपने चाँद को
कलेजे से लगाये सो रही है
यहाँ तो गम की सेज पर
हमारी आरज़ू
अकेली मुंह छुपाये रो रही है

ये रात खुशनसीब है
जो अपने चाँद को
कलेजे से लगाये सो रही है

साथी मैंने पाके तुझे खोया
कैसा है ये अपना नसीब
होओ ओ
तुझसे बिछड़ गई मैं तो
यादें तेरी है मेरे करीब
होओ ओ ओओ ओ
तू मेरी वफ़ाओं में
तू मेरी सदाओं मैं
तू मेरी दुआओं में

ये रात खुशनसीब है
जो अपने चाँद को
कलेजे से लगाये सो रही है

कटती नहीं है मेरी रातें
कटते नहीं है मेरे दिन
हो ओ ओ ओ
मेरे सारे सपने अधूरे
जिंदगी अधूरी तेरे बिन
होओ ओ ओओ ओ

ख्वाबों में निगाहों में
प्यार की पनाहों में
आ छुपाले बाहों में

ये रात खुशनसीब है
जो अपने चाँद को
कलेजे से लगाये सो रही है
यहाँ तो गम की सेज पर
हमारी आरज़ू
अकेली मुंह छुपाये रो रही है

Leave a Comment