मैं दुखिया नीर बहाता लिरिक्स Main Dukhiya Neer Bahaata Lyrics

मैं दुखिया नीर बहाता लिरिक्स Main Dukhiya Neer Bahaata Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Sanjay Ji Mittal

मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
दीनानाथ कुहाता कुहाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

ध्रुव प्रहलाद सुदामा जैसी,
धीर कहाँ से लाऊँ,
प्राणी हूँ कलिकाल का भगवन,
हर पल धीर गावउँ,
जैसा भी पर सेवक तेरा,
जैसा भी पर सेवक तेरा,
काहे इसे लजाता लजाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

कष्ट अनेकों सहता गया मैं,
लेकर नाम तुम्हारा,
भूल गए क्यों नाथ पूछते,
कभी तो हाल हमारा,
दुखियों के हो सखा टूट गया,
दुखियों के हो सखा टूट गया,
क्या मुझसे ही नाता जी नाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

आना हो तो आ बे-दर्दी,
अब तो सहा ना जाएं,
तेरे रहते कष्ट सताए,
कैसी साख निभाए,
फिर ना कहना नहीं पुकारा,
फिर ना कहना नहीं पुकारा,
कैसे कष्ट मिटाता ओ मिटाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

जो गति होगी नाथ सहूँगा,
और भला क्या चारा,
तेरे बस में हम पर तुझ पर,
चले ना जोर हमारा,
नंदू सह ले श्याम सुमर ले,
नंदू सह ले श्याम सुमर ले,
मनवा धीर बंधाता बंधाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।

मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
कुछ तो सोच विचार रहम कर,
दीनानाथ कुहाता कुहाता,
मैं दुखिया नीर बहाता,
तू बैठा मौज़ उड़ाता।