वो हनुमान है भजन लिरिक्स Wo Hanumaan Hai Bhajan Lyrics

वो हनुमान है भजन लिरिक्स Wo Hanumaan Hai Bhajan Lyrics, Jisne Sadhe Raghuvar Ke Saare Kaam Hain Bhajan by Reshmi Sharma

रेशमी शर्मा जी के मधुर स्वर में श्री हनुमान का सुन्दर भजन जसमे बाबा के द्वारा श्री राम जी के कार्यों को पूर्ण करने और श्री हनुमान जी के बल बुद्धि, विद्या की स्तुति है। यदि श्री राम का आशीर्वाद चाहिए तो हनुमान जी से बढ़कर कोई अन्य माध्यम क्या हो सकता है। श्री राम जी के द्वारपाल हैं श्री हनुमान जी। श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो गई तो समझिये की श्री राम जी की कृपा स्वतः ही प्राप्त हो जाती है। सात समंदर लांघ कर बाबा ने लंका को पल में जला दिया ऐसे ही बाबा की कृपा से भक्तों के समस्त कष्ट अवश्य ही दूर होंगे। जय श्री बालाजी। 
जिसने साधे रघुवर,
के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर,
केवल राम का नाम है,
जो राम दीवाना कहलाता,
सरेआम है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है।

जो सात समंदर लांघे,
और पल में लंका जलाए,
जो अपने इस बल को भी,
बस राम कृपा बतलाए,
जिसके मन में ना कण भी,
ना अभिमान है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है।
जिसने साधे रघुवर,
के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर,
केवल राम का नाम है।

वो राम जो जग का दाता,
उस राम से दुनिया सारी,
जिसने कितनों की नैया,
भव सागर पार उतारी,
उस राम पे भी जिस सेवक,
का एहसान है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है।
जिसने साधे रघुवर,
के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर,
केवल राम का नाम है।

जो जीत सके हर मन को,
वो तीर नहीं तरकश में,
सोनू हनुमान सिखाते,
भगवान् भगत के वश में,
जिसके सुमिरण से,
मिल जाते प्रभु राम हैं,
वो हनुमान है, वो हनुमान है।
जिसने साधे रघुवर,
के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर,
केवल राम का नाम है।