आया फागुन रंग रंगीला लिरिक्स Aaya Fagun Rang Rangeela Lyrics

आया फागुन रंग रंगीला लिरिक्स Aaya Fagun Rang Rangeela Lyrics, Khatu Shyam Ji Holi Ke Bhajan by Priti Sargam Singh, Lyrics Ashok Kumar Deep

आया फागुन रंग रंगीला,
मौसम है छैल छबीला,
हर दिल में मस्ती छाई,
धरती और अम्बर गीला,
चले सनन सनन सन,
मंद पवन पुरवाई है
आई झूम के होली की,
प्यारी रुत आई है।

फागुन की रुत आई,
खाटू में भीड़ लगी भारी
दूर दूर से चल कर आते,
हैं नर और नारी
कोई रंग अबीर लगाए,
कोई मस्ती में लहराए,
कोई ढोल नगाड़े बजाए,
श्री श्याम की जयजय गाए,
चले सनन सनन सन,
मंद पवन पुरवाई है
आई झूम के होली की,
प्यारी रुत आई है।

श्याम के संग होली खेलेंगे,
सब के मन में आई,
रंग गुलाल अबीर लगाने,
टोलिया है आई,
कोई आज अकेला आया,
कोई परिवार संग लाया,
मन में उमंग और जोश भरे,
कोई दूर दराज से आया
चले सनन सनन सन,
मंद पवन पुरवाई है
आई झूम के होली की,
प्यारी रुत आई है।

सब नगर मोहल्ले देखो,
है रंग बिरंगे लगते
मेरे श्याम के रंग में देखो,
है रंगीले से लगते
है प्रीती प्रेम का सागर,
ये बात सभी में उजागर,
हो दीप निराश भला क्यों,
चरणों में उनके आकर,
चले सनन सनन सन,
मंद पवन पुरवाई है
आई झूम के होली की,
प्यारी रुत आई है।