चाँदनी Chandni Lyrics in Hindi – Sachet Parampara

ये आसमाँ तेरे पैरों में है
तू मेरी जान मेरे खैरों में है
तेरा रंग है लाल ढलते सूरज का जैसे
इतना खूबसूरत कोई लगता है कैसे

आजा मैं बताऊँ तुझे क्या रखा
मैंने तेरा नाम नशा रखा
ओ जब-जब बोले मुझे लगता है यूं
जैसे कोई गाये रागनी

हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
(चाहे चाँदनी)

तुझको सनम ओ सनम
तुझको सनम ओ सनम
तुझको सनम ओ सनम
तुझको सनम ओ सनम

चाहे पागल दीवाना आवारा है तू
पर मेरा मेरी जान सहारा है तू
हाए तेरी नज़र की हाए मारी हूं मैं
पर मेरे होठों का मारा है तू

दिल करे मेरा कि ऐसा बन जाए मंज़र
तुझको छूना है यार समंदर के अंदर
आजा रोज़ आया कर सीखा करें
समंदर के पानी को मीठा करें
तेरे होठों की लाली को लेके सनम
गालों पे लगायें चाँदनी

हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
(चाहे चाँदनी)

हाय कैसी तेरी नज़र पड़ी ये हो गया है क्या
बन गया हूं शायर मैं शायर नहीं था
हो चल मेरा हथ फड्ड यार चलिये
आजा आजा बदलां तों पार चलिये
ओ बत्तियां बुझा दिया चन्न दियां ने
एक दूजे उत्ते जिस्मा नू और जलिये

जब एक दूजे को हम दोनों नज़रों से खाएंगे
जलने वाले लोग जानी और जलाएंगे
लोकां दियां नजरां ने कलियां ने
दूर-दूर कर देन वालियां वे
जानी-जानी, जानी-जानी तुझे
तबही लोगों से छुपाये चाँदनी

हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी

Leave a Comment